IND Vs BAN: विराट कोहली ने टीम के साथ प्रैक्टिस की तस्वीरों को किया शेयर
IND Vs BAN: ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से रेस्ट करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ जुड़ चुके हैं. 2 टेस्ट की सीरीज में विराट कोहली ही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. टीम से जोड़ने के बाद विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. इसी सीरीज में टीम इंडिया अपना पहला डे नाइट मैच भी खेलेगी जो कि कोलकाता में 22 नवंबर से शुरू होगा.
डे नाइट मुकाबले को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले पिंक बॉल से प्रैक्टिस की है. पुजारा, रहाणे, मयंक, शमी और जडेजा ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का हिस्सा नहीं थे. अब ये सभी खिलाड़ी टीम के साथ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए जुड़ चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद विराट कोहली ने ब्रेक लिया था. इसी दौरान विराट कोहली ने 5 नवंबर को भूटान में पत्नी अनुष्का के साथ अपना 31वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.
वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाजों का मानना है कि भारतीय पिचें स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार होती हैं, इसलिए उन्होंने इससे निपटने के लिए खास रणनीति बनाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -