Year Ender: रोहित, विराट और गिल ने 2023 में किया कमाल, सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले बने टॉप-3 बल्लेबाज़
मौजूदा यानी 2023 का साल अंत की ओर बढ़ चुका है. साल का आखिरी महीना चल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कई क्रिकेटर्स ने गेंद और बल्ले से कमाल किया, जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस साल बल्ले से बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी तस्दीक खुद आंकड़े कर रहे हैं. रोहित और विराट ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गज़ब की बैटिंग की. वहीं गिल का बल्ला पूरे साल ही चला.
तीनों भारतीय बल्लेबाज़ इस साल सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे. लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर रहे. फिर शुभमन गिल दूसरे और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे.
विराट कोहली ने 2023 में 36 पारियों में 18 बार 50 प्लस का आंकड़ा पार किया है.
शुभमन गिल ने इस साल की 52 पारियों में 17 बार 50 प्लस का आंकड़ा पार किया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 की 39 पारियों में 15 बार 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -