PHOTOS: एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, पिंक बॉल टेस्ट से पहले आपके लिए जान लेना बेहद जरूरी
विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. कोहली ने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100* रनों की पारी खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि पर्थ की तरह ही एडिलेड में भी किंग कोहली शानदार पारियां खेलेंगे.
तो आइए जान लेते हैं कि एडिलेड में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है. एडिलेड टेस्ट की शुरुआत 06 दिसंबर से होगी. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा.
बता दें कि विराट कोहली ने अब तक एडिलेड में 4 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 63.62 की औसत से 509 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला है.
दिसंबर 2014 में कोहली ने एडिलेड के मैदान पर दोनों पारियों में शतक (115 और 141) जड़े थे. यह कोहली का बतौर कप्तान पहला टेस्ट था.
विराट कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 46 पारियों में उन्होंने 48.79 की औसत से 2147 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -