Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 72% मैच जीते. स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 मैच खेले. इनमें कंगारूओं को 41 मैच में जीत हासिल हुई. इस दौरान महज 9 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार झेलना पड़ी. बाकी 7 मैच ड्रॉ रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. इनकी कप्तानी में कंगारूओं ने 77 में से 48 मैच जीते. यानी जीत का प्रतिशत 62.33 रहा.
विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया को 68 में से 40 मैचों में जीत दिलाई. इनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 मैच हारे. कप्तान के तौर पर विराट कोहली का जीत का प्रतिशत 58.82 रहा.
इंग्लैंड टीम के 1977-81 तक कप्तान रहे माइक ब्रियरली चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. ब्रियरली की कप्तानी में इंग्लैंड ने 31 मैचों में से केवल 4 मैच गंवाए और 18 मैच में जीत हासिल की. यानी इनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम 58% मुकाबले जीती.
न्यूजीलैंड के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन टॉप-5 सफल कप्तानों में शामिल हैं. इनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 38 में से 22 मुकाबले जीते. जीत का प्रतिशत 57.89 रहा.
ऑस्ट्रेलिया के ही एक और खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी कप्तान के रूप में बेहद सफल रहे हैं. इनकी कप्तानी में कंगारूओं ने 35 में से 19 मुकाबले जीते. यानी स्मिथ ने 54.28% मैच अपनी कप्तानी में जितवाए.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने भी अपनी कप्तानी के दौरान टीम को 54% मैच जितवाए हैं. इनकी कप्तानी में प्रोटियाज ने 26 में से 14 मैच जीते.
ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क इस लिस्ट में 8वें पायदान पर हैं. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 51% मैच में जीत हासिल की.
हैंसी क्रोन्ये ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 51% मैच जितवाए. इनकी कप्तानी में प्रोटियाज ने 53 मैच खेलकर 27 में जीत हासिल की.
माइकल वॉन इस लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं. इन्होंने भी अपनी कप्तानी में इंग्लिश टीम को 51% मुकाबले जितवाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -