Year Ender: साल 2023 में विराट की टॉप-5 पारियां, जानें कब-कब टीम इंडिया को किंग कोहली ने उबारा
विराट कोहली के लिए इस साल की पहली धाकड़ पारी 15 जनवरी को आई थी. तब विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे में महज 110 गेंद पर 166 ताबड़तोड़ रन जड़ डाले थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली की इस साल की दूसरी महत्वपूर्ण पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में आई थी. अहमदाबाद में खेले गए इस टेस्ट में विराट कोहली ने लंबे अरसे बाद लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में शतक जड़ा था. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 186 रन जड़े थे.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले ही मुकाबले में विराट ने लाजवाब पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में विराट ने 116 गेंद पर 85 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई थी. विराट की यह पारी तब आई थी, जब भारतीय टीम दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. विराट ने यहां चौथे विकेट के लिए केएल के साथ 165 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी.
वर्ल्ड कप 2023 के एक अन्य ग्रुप मैच में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाजवाब 95 रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. भारत को जीत के लिए 274 रन की दरकार थी और यहां विराट कोहली ने एक छोर पर चिपके रहते हुए भारतीय टीम को 4 विकेट से अहम जीत दिलाई थी.
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली के पूरे करियर की सबसे अहम पारी सामने आई. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने 113 गेंद पर 117 रन जड़कर अपने वनडे करियर की 50वीं सेंचूरी पूरी की थी. इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों (49) का रिकॉर्ड तोड़ा था. भारतीय टीम यह सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर साल 2011 के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच पाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -