एक्सप्लोरर
Kohli IPL Controversy: विराट कोहली को असल में इस खिलाड़ी पर था गुस्सा, नवीन उल हक तो फालतू के लपेटे में आए
Virat Kohli: विराट कोहली के बारे में नवीन उल हक ने बताया कि आईपीएल में वह असल में उन पर नहीं बल्कि आवेश खान पर गुस्सा थे, जिन्होंने हेलमेट ज़मीन पर फेंका था.
![Virat Kohli: विराट कोहली के बारे में नवीन उल हक ने बताया कि आईपीएल में वह असल में उन पर नहीं बल्कि आवेश खान पर गुस्सा थे, जिन्होंने हेलमेट ज़मीन पर फेंका था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/ed72c806ab91ebf09f12a16dea3ac1e81709702457770582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली की लड़ाई
1/6
![आईपीएल 2023 में विराट कोहली की लड़ाई तो सबको याद होगी. पहले फील्ड पर मैच के दौरान विराट कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक के साथ बहस हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/8d687df5e99172efb105c5cf4d0fb4f0e74d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2023 में विराट कोहली की लड़ाई तो सबको याद होगी. पहले फील्ड पर मैच के दौरान विराट कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक के साथ बहस हुई थी.
2/6
![फिर मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ के तत्कालीन मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच कहासुनी देखने को मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/6bd837fa295bf09f3879594e271b1b4bb9dd2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ के तत्कालीन मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच कहासुनी देखने को मिली थी.
3/6
![फैंस को देखकर यही लग रहा था कि नवीन उल की वजह से विराट कोहली मैदान पर गुस्साए थे, लेकिन अब खुलासे में नई बात सामने आई है कि असल बहस नवीन उल हक नहीं बल्कि लखनऊ के किसी और खिलाड़ी के चलते हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/45e10c43a3dbf95ab96ad3371d4a57cb18079.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैंस को देखकर यही लग रहा था कि नवीन उल की वजह से विराट कोहली मैदान पर गुस्साए थे, लेकिन अब खुलासे में नई बात सामने आई है कि असल बहस नवीन उल हक नहीं बल्कि लखनऊ के किसी और खिलाड़ी के चलते हुई थी.
4/6
![खुद नवीन उल हक ने इस बात का खुलासा किया है. नवीन उल हक ने 'जल्मी टीवी' के साथ बात करते हुए बताया कि आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में आखिरी रन (विनिंग रन) बनाने के बाद अपना हेलमेट ज़मीन पर फेंक दिया था, जो शायद कोहली को अच्छा नहीं लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/5bd6efa6efc3e4160596d33ef91e78896a8e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खुद नवीन उल हक ने इस बात का खुलासा किया है. नवीन उल हक ने 'जल्मी टीवी' के साथ बात करते हुए बताया कि आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में आखिरी रन (विनिंग रन) बनाने के बाद अपना हेलमेट ज़मीन पर फेंक दिया था, जो शायद कोहली को अच्छा नहीं लगा.
5/6
![नवीन ने आगे कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/443e9efed6255f12267a650e44083ecd29601.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवीन ने आगे कहा, "इसके बाद आरसीबी की टीम लखनऊ आई, उस टाइम हम मैच हार चुके थे. मुझे लग नहीं रहा था कि मुझे कोई स्लेज करेगा, क्योंकि लगभग डेड गेम था और वो लोग जीत रहे थे. उस टाइम पर विराट कोहली और मोहम्मद सिराज दो थे (जो स्लेज कर रहे थे)."
6/6
![हालांकि आईपीएल के बाद हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक का पैचअप हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/99bd1e170e503966c02c943dfaf6a9295cd0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि आईपीएल के बाद हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक का पैचअप हो गया था.
Published at : 06 Mar 2024 10:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)