Kohli IPL Controversy: विराट कोहली को असल में इस खिलाड़ी पर था गुस्सा, नवीन उल हक तो फालतू के लपेटे में आए
आईपीएल 2023 में विराट कोहली की लड़ाई तो सबको याद होगी. पहले फील्ड पर मैच के दौरान विराट कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक के साथ बहस हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिर मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ के तत्कालीन मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच कहासुनी देखने को मिली थी.
फैंस को देखकर यही लग रहा था कि नवीन उल की वजह से विराट कोहली मैदान पर गुस्साए थे, लेकिन अब खुलासे में नई बात सामने आई है कि असल बहस नवीन उल हक नहीं बल्कि लखनऊ के किसी और खिलाड़ी के चलते हुई थी.
खुद नवीन उल हक ने इस बात का खुलासा किया है. नवीन उल हक ने 'जल्मी टीवी' के साथ बात करते हुए बताया कि आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में आखिरी रन (विनिंग रन) बनाने के बाद अपना हेलमेट ज़मीन पर फेंक दिया था, जो शायद कोहली को अच्छा नहीं लगा.
नवीन ने आगे कहा, इसके बाद आरसीबी की टीम लखनऊ आई, उस टाइम हम मैच हार चुके थे. मुझे लग नहीं रहा था कि मुझे कोई स्लेज करेगा, क्योंकि लगभग डेड गेम था और वो लोग जीत रहे थे. उस टाइम पर विराट कोहली और मोहम्मद सिराज दो थे (जो स्लेज कर रहे थे).
हालांकि आईपीएल के बाद हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक का पैचअप हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -