SA vs SL: श्रीलंका के इस स्पिनर ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला तीसरा गेंदबाज़ बना
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम ने 143 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम में 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने इस मैच में हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एडन मार्करम को पवेलियन भेजा. इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और अगली गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस को आउट कर यह कारनामा किया. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
टी20 विश्व कप में हैट ट्रिक लेने वाले वानिंदु हसारंगा पहले श्रीलंकाई गेंदबाज हैं. इसके अलावा टी20 विश्व कप में यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. हसारंगा से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 72 रन बनाए. उनके अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस को सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. एनरिक नॉर्किया ने श्रीलंका के दो विकेट चटकाए. अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरू से श्रीलंका पर दबाव बनाए रखा, जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. कैगिसो रबाडा गेंद से प्रभावित नहीं कर पाए, लेकिन आखिर में 7 गेंदों में 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
श्रीलंका के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी ठीक रहा और एक वक्त ऐसा आया, जब साउथ अफ्रीका की टीम संकट में फंस गई. ऐसी स्थिति में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 46 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला. उनके आउट होने के बाद डेविड मिलर और कैगिसो रबाडा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -