10वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीते वसीम जाफर, ये है RECORD
विदर्भ ने नागुपर में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2018/19 के फाइनल मुकाबले को 78 रनों से जीतकर इस खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया है. इस जीत में विदर्भ के सबसे बड़े हीरो रहे आदित्य जिन्होंने इस मुकाबले में 11 विकेट चटकाकर सौराष्ट्र की टीम के सपने को तोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आदित्य का ये प्रदर्शन टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा हो गया.
जी हां, हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर की. विदर्भ के लिए खेलते हुए जाफर के नाम के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया जो भारतीय डॉमेस्टिक क्रिकेट के इतिहास में और कोई बल्लेबाज़ नहीं कर सका.
आज नागपुर में हुई विदर्भ की ये जीत 40 वर्षीय वसीम जाफर के रणजी ट्रॉफी करियर की 10वीं खिताबी जीत है. यानि के उन्होंने 10वीं बार रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है.
उन्होंने 2015/16 सीज़न तक मुंबई के लिए खेलते हुए आठ बार इस खिताब को जीता. जबकि उसके बाद विदर्भ के लिए खेलते हुए अब लगातार दूसरी बार उन्होंने इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है.
इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक बार इस खिताब को जीतने वाले खिलाड़ियों में मनोहर हर्दिकर और दिलीप सरदेसाई की भी बराबरी कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी 10-10 बार ये खिताब जीता है.
वहीं इस लिस्ट में उनसे आगे अब भी अजीत वाडेकर(11) और अशोक मंकड़(12) हैं.
हालांकि इस मैच में वसीम के बल्ले से बहुत अधिक रन नहीं निकले, उन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 11 रनों का ही योगदान दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -