Top 5 Run Scorer World Cup 2019: जानें किस बल्लेबाज़ ने जीता सर्वाधिक रन बनाने का ताज
30 मई से शुरु हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का सफल अंत हो गया है. इंग्लैंड और वेल्स में हुए इस ऐतिहासक विश्वकप में वैसे तो कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे लेकिन बल्लेबाज़ों ने इस बार भी जमकर रन बरसाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल का सफर तय ना कर सकी हों लेकिन उसके बल्लेबाज़ों ने इस बार भी अपने दम से सबको ये बता दिया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरीन टीम माना जाता है. आइये अब जानते हैं कि इस विश्वकप में कौन से वो 5 बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने किया शानदार प्रदर्शन.
1. रोहित शर्मा: भारतीय टीम के उप-कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में ऐसी फॉर्म दिखाई जिसके आस-पास भी कोई अन्य बल्लेबाज़ नहीं पहुंच सका. रोहित ने इस विश्वकप में कुल 9 पारियों में 648 रन बनाए और वो टूर्नामेंट के सर्वाधिक स्कोरर रहे. रोहित इस टूर्नामेंट में लगातार चार शतकों के साथ 5 शतक लगाए.
2. डेविड वॉर्नर: एक साल के बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वॉर्नर इस सीज़न दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. इस टूर्नामेंट में वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 10 पारियों में 647 रन बनाए.
3. शाकिब उल हसन: भले ही बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में बेमिसाल प्रदर्शन ना किया हो लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज़ शाकिब उल हसन ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल की पारियां खेलीं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में महज़ 8 पारियों में तीसरे सबसे अधिक 606 रन बनाए.
4. केन विलियमसन: टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही दोनों टीमों में किवी कप्तान केन विलियमसन पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो टॉप-4 में पहुंच सके. किवी कप्तान ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और 9 पारियों में 578 रन बनाए.
5. जो रूट: टॉप-5 की लिस्ट में इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज़ रहे जो रूट. रूट ने भी इस टूर्नामेंट में कई शानदार पारियां खेलीं और 11 पारियों में 556 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -