Photos: इंटरनेशनल मैच में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की कितनी होती है कीमत
शुरुआती इंटरनेशनल मैचों में लकड़ी के स्टंप्स का उपयोग होता था, लेकिन अब उनकी जगह एलईडी लाइट स्टंप्स ने ले ली है. इनका उपयोग खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खेल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलईडी स्टंप्स ने क्रिकेट का अनुभव और भी शानदार बना दिया है. इनकी मदद से अंपायरों को सटीक फैसले लेने में आसानी होती है, जिससे खेल में पारदर्शिता बढ़ती है.
जिंग इंटरनेशनल जैसी कंपनियां इन एलईडी स्टंप्स को बनाती हैं, जो बेहद खास तकनीक से लैस होती हैं. इनमें लगे टच-सेंसिटिव सेंसर गेंद लगते ही लाइट्स को एक्टिव कर देते हैं, जो आउट या नॉट-आउट के निर्णय में मददगार साबित होती हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सेट एलईडी स्टंप्स और बेल्स की कीमत लगभग 30-40 लाख रुपये होती है. इसकी ऊंची कीमत का कारण इनकी एडवांस्ड तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाला निर्माण है.
बड़े टूर्नामेंट जैसे आईपीएल और वनडे वर्ल्ड कप में आयोजक इन स्टंप्स को खरीदने की बजाय किराए पर लेते हैं. इससे आयोजकों को खर्च में कमी होती है, जबकि खिलाड़ियों को एडवांस तकनीक का लाभ मिलता है.
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 और 2022 के सीजनों में इन एलईडी स्टंप्स के लिए प्रति सीजन लगभग 1.60 से 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. खासकर रात के मैचों में ये स्टंप्स रोमांच को नई ऊंचाई पर ले जाते हैं, जिससे खेल का नजारा और भी दिलचस्प बनता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -