PHOTOS: घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया आखिरी बार कब हुई थी 'क्लीन स्वीप', जान लीजिए रिकॉर्ड
भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर सीरीज गंवा चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के जरिए टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई.
अब टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है. तो आइए जानते हैं कि घरेलू टेस्ट में टीम इंडिया आखिरी बार कब क्लीन स्वीप हुई थी.
बता दें कि टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट सीरीज में आखिरी बार क्लीन स्वीप 2000 में यानी आज से करीब 24 साल पहले झेली थी, जब टीम इंडिया के किसी भी मौजूदा खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया था. भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में यह क्लीन स्वीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी झेलनी पड़ी थी.
हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने 2000 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया था.
फिर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पारी और 71 रनों से जीत हासिल की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -