स्वीप खेलने के प्रयास में जब स्टंप्स पर गिर पड़े इंजमाम उल हक, अंपायर ने दिया हिट विकेट आउट
साल 2006 में पाकिस्तान की टीम इंजमाम उल हक की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौर पर गई. इंग्लिश टीम ने इस श्रृंखला में पहले ही 2-0 की लीड ले ली थी. तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा था. इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 515 रन के जवाब में पाकिस्तान ने भी अच्छी शुरुआत की. मेहमान टीम के लिए यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ ने शतक लगाए. यह वही मुकाबला था जिसमें इंजमाम स्टंप्स पर गिर पड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टेस्ट मैच में जब इंजमाम उल हक बैटिंग करने आए तो उन्होंने तेज-तर्रार शुरुआत की. उन्होंने आती ही 5 बांउड्री जड़ दीं. इस दौरान इंग्लैंड के बॉलर मोंटी पनेसर बॉलिंग करने आए. इंजमाम उल हक स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पनेसर की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन चूक गए.
इंजमाम उल हक जिस दौरान मोंटी पनेसर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे उनका बैलेंस बिगड़ गया. वह स्टंप्स के ऊपर गिर पड़े. ऐसे में अंपायर ने उन्हें हिट विकेट आउट दे दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने हवा में डाइव लगाई कि वह स्टंप्स पर न गिरें. फिर भी बच नहीं पाए.
इंजमाम उल हक पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे पहले वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे. पाकिस्तान की तरफ से आज भी वनडे में सबसे ज्यादा 11701 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है.
इंजमाम उल हक टेस्ट में भी काफी सफल रहे. वह आज भी पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 119 टेस्ट खेले जिनमें 8829 रन बनाए. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनके नाम एक तिहरा शतक भी है.
साल 1992 में जब पाकिस्तान ने 50 ओवर का विश्व कप जीता तब इंजमाम उल हक टीम का हिस्सा थे. उस वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की थी. हालांकि इंजमाम को इस बात का हमेशा गम रहा कि वह अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को विश्व कप नहीं जिता पाए. उनकी कप्तानी में साल 2007 में पाकिस्तान की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -