जब IPL में ऋषभ पंत ने विराट कोहली को कर दिया था 'स्लेज', फिर हुआ था बवाल?
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के ज़रिए वापसी के लिए तैयार हैं. कार एक्सीडेंट के चलते पंत लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंज इंजरी के चलते पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2023 नहीं खेल सके थे. उनकी जगह डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कमान संभाली थी.
इसी बीच हमको पंत से जुड़ा वो किस्सा बताएंगे, जब दिल्ली के विकेटकीपर बैटर ने आईपीएल में आरसीबी के विराट कोहली को स्लेज करने की कोशिश की थी. यह वाक़या 2018 के आईपीएल में हुआ था.
आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोहली बैटिंग कर रहे थे. कोहली ने किस्से को याद करते हुए बताया, हम दोनों अपना आखिरी मैच खेल रहे थे, तो ऋषभ कह रहा था, 'चलो-चलो प्रेशर में है' और मैं उसे देखकर हंस रहा था.
कोहली ने आगे कहा, मैंने पूछा तू क्या कर रहा है? तो उसने जवाब देते हुए कहा, 'बोलना तो पड़ेगा भैया, आउट कैसे करेंगे वरना, बॉलिंग तो वो कर रहे हैं, उन्हें भी यकीन होना चाहिए.
आरसीबी के कोहली ने आगे कहा, पंत ने कहा बात तो सही है लेकिन मैं तो करूंगा. मैंने कहा कभी तो आएगा चेंज रूम में, फिर कहां भागेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -