Rohit Sharma Wedding Ring: जब होटल रूम में वेडिंग रिंग भूल गए रोहित शर्मा, पढ़िए दिलचस्प किस्सा
क्रिकेट मैदान पर रोहित शर्मा अपनी शानदार टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मैदान से बाहर उन्हें भूल जाने की आदत है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित यात्रा के दौरान कई अहम चीजें साथ ले जाना भूल चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा पासपोर्ट, आइपैड, टेबलेट जैसे जरूरी चीजें यात्रा के दौरान साथ ले जाना भूलते रहे हैं. एक बार वह एयरपोर्ट पर अपना बैग ले जाना भूल गए थे. रोहित के भुलक्कड़ पन का खुलासा कई बार उनके साथी खिलाड़ी कर चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार अपनी वेडिंग रिंग होटल के रूप में भूल गए थे. यह वाकया उस वक्त हुआ जब उनकी नई-नई शादी हुई थी. दरअसल रोहित को अंगूठी पहनने के आदी नहीं हैं. रात के वक्त सोने से पहले उन्होंने अंगूठी निकालकर रख दी. वहीं अगले दिन वह टीम बस के साथ निगल गए. जब रोहित आधी दूर पहुंचे तब उन्हें अपनी वेडिंग रिंग की याद आई.
रोहित शर्मा ने ऋतिका सजदेह के साथ 13 दिसंबर 2015 में शादी की थी. शादी से पहले ऋतिका हिटमैन की मैनेजर हुआ करती थीं. इस दौरान दोनों के एक दूसरे के करीब आए और बाद में शादी कर ली.
रोहित शर्मा और ऋतिका सजदेह को स्टार कपल माना जाता है. छुट्टी के दौरान अक्सर रोहित फैमिली के साथ समय बिताते हैं. रोहित की एक बेटी है जिसका नाम समायरा है. समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2022 को हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -