PHOTOS: जब पाकिस्तान की गलियों में कबाब खाने निकले थे सौरव गांगुली, फिर उनके साथ हुआ था कुछ यूं... आप नहीं करेंगे यकीन
यह बात है 2004 की, जब भारतीय टीम द्विपक्षिय सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी. टीम इंडिया लाहौर के लिए होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल में रुकी हुई थी और वहां सुरक्षा बहुत ज़्यादा थी. किसी भी खिलाड़ी बिना गार्ड के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. टीम इंडिया 3-2 से वनडे सीरीज़ जीत चुकी थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली उस वक़्त कबाब खाने के लिए बाहर जाना चहाते थे. गांगुली ने इस किस्सा का ज़िक्र अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज़ इनफ’ में किया है. गांगुली ने बताया कि रात में 12 बजे पता चला कि उनके बाकी साथी स्ट्रीट फूड का प्लान बना रहे हैं. गांगुल ने भी जाने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि वो उन्हें जाने से रोक देते. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
गांगुली ने अपने मैनेजर रत्नाकर शेट्टी को बताया और पीछे के दरवाज़े से निकल लिए. निकलते वक़्त उन्होंने अपना चेहरा कैप से ढक लिया था. गांगुली ने इस बारे में अपनी किताब में लिखा, “हम आपने डिनर खत्म ही करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही मैं पकड़ा गया. जहां हम बैठे थे, वहां से थोड़ी ही दूर पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई बैठे थे. मुझे देखते ही उन्होंने सौरव-सौरव चिल्लाना शुरू कर दिया. मै समझ गया कि मैं मुश्किल में हूं. वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
उन्होंने आगे लिखा, “दुकानदार ने पैसे लेने से मना कर दिया. दुकानदार ने कहा कि बहुत अच्छा, पाकिस्तान को भी आप जैसा ही अग्रेसिव लीडर चाहिए.” इसके बाद सभी कार में बैठकर वहां से निकले. इतने में एक बाइक सवार ने उनका पीछा शुरू कर दिया और वो शीशा नीचे करने को कहे रहा था. गांगुली ने लिखा, “मेरे साथी लगातार कहे रहे थे शीशा नीचे नहीं करना. उन्हें डर था कि उसके पास बम हो सकता है. हालांकि, मुझे ऐसा नहीं लगा और मैंने शीशा नीच कर दिया. उसने बताया कि वो मेरा फैन है और पाकिस्तान को मेरे जैसा लीडर चाहिए. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इसके बाद टीम के खिलाड़ी होटेल पहुंच गए और यह खबर मुशर्रफ तक पहुंच गई. मुशर्रफ ने फोन कर गांगुली से कहा, “आगे से आपको बाहर जाना हो तो कृप्या सुरक्षाकर्मियों को इत्तिला कर दीजिएगा. हम आपके मुहासिरा की व्यवस्था कर देंगे. पर प्लीज़, ऐसे एडवेंचर न करें.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
गांगुली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 7212 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 11363 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 100 विकेट अपने नाम किए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -