जब श्रीलंकाई दिग्गज ने शोएब अख्तर से कहा- प्लीज मुझे जान से मत मारना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि श्रीलंका के महान खिलाड़ी ने उनसे बाउंसर ना फेंकने की गुजारिश की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोएब अख्तर ने यह दावा भी किया कि श्रीलंका के उस खिलाड़ी ने उनसे ये भी कहा था कि प्लीज मुझे जान से मत मारना. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसी खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी.
बता दें कि श्रीलंका के जिस खिलाड़ी के बारे में अख्तर ने ये बात कही है. वह हैं श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन. शोएब अख्तर के इस दावे से सभी फैंस हैरान हैं.
शोएब अख्तर कहते हैं कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मुरलीधरन ने मुझसे कहा था कि मुझे बाउंसर मत फेंकना नहीं तो मैं मर जाऊंगा. उन्होंने मुझे गेंद को ऊपर फेंकने के लिए कहा था. उन्होंने आगे कहा कि मुरलीधरन ने मुझसे ऊपर गेंद फेंकने के लिए कहा और बोले कि मैं तुम्हें विकेट दे दूंगा.
बता दें कि शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. अख्तर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो अब तक एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -