PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा
![PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/2fb56f5e65ca783e246903b08f88699873344.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही शानदार क्रिकेट मैच देखने को मिले हैं. दोनों ही टीमें मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देती हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैच का एक ऐसा किस्सा बताया, जो शायद ही आप जानते होंगे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/499fd126b6d4d3a37c363e17214fd8fabdb41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बीते कई सालों पहले सहवाग ने अभिनेता शाहरुख खान के कहने पर यह किस्सा बताया था. शाहरुख खाने उनसे स्लेजिंग को लेकर सवाल किया. इस पर सहवाग ने भारत-पाक मैच का किस्सा बताया, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को शोएब अखतर का बाप कहे दिया था. इस अवॉर्ड शो में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भी मौजूद थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
![PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कह दी ऐसी बात, चारों तरफ छा गया था सन्नाटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/bd6c1139f8c4e09cbc2b6d793612f5971d1d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सहवाग ने बताया, “हम लोग पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे और शोएब अख्तर गेंदबाज़ी कर रहा था. वो मुझे देखकर इतना बोर हो चुका था. मैं उस वक़्त करीब 200 पर खेल रहा था. वो मुझे देखकर थक चुका था और उसने सोचा कि मैं शायद इसे गालियां दूं और ये आउट हो जाएगा.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सहवाग ने आगे बताया, “शोएब अख्तर ने अराउंड द विकेट आकर बाउंसर्स मारनी शुरू कीं और हर गेंद के बाद बोले हुक मारके दिखा, हुक मारके दिखा. एक ओवर के मुझे लगा कि इसने यही बॉलिंग डालनी तो मैंने बोला कि वो तेरा बाप (सचिन तेंदलुकर) खड़ा है नॉनस्ट्राइकर एंड पर, उसको बोल वो मारके दिखाएगा.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सहवाग की इस बात पर सभी हंसने लगे. साथ में मौजूद शाहरूख खान भी सहवाग की इस बात पर हंस दिए. सहवाग ने आगे कहा, “नॉन स्ट्राइकर एंड पर सचिन तेंदुलकर थे. अगले ओवर में जब शोएब अख्तर ने तेंदुलकर को बाउंसर मारी तो उन्होंने छक्का मारा.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सहवाह ने कहा, “बेटा, बेटा होता और बाप, बाप होता है.” सहवाग की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. इस दौरान सहवाग और शाहरुख खान के साथ सुनील गावस्कर भी स्टेज पर मौजूद थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -