एक्सप्लोरर
Photos: गाने के बोल भूलने पर वीरेंद्र सहवाग के साथ हुआ था ऐसा, जानिए वीरू के 319 रनों की अनसुनी कहानी
Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता था. सहवाग क्रिकेट खेलने के अंदाज़ में काफी तब्दीली लाए थे.
![Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता था. सहवाग क्रिकेट खेलने के अंदाज़ में काफी तब्दीली लाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/5ed2e8f60052d8038417d8912f6030fe1677211476762582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वीरेंद्र सहवाग (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1/7
![Virender Sehwag 319 Runs Story: पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज़ थे. सहवाग ने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने 2008 में चेन्नई में टेस्ट मैच खेलते हुए अपने करियर का बेस्ट 319 रनों का स्कोर बनाया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/7b1c55254ce4cc41927e5c98a72a3dc335a23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Virender Sehwag 319 Runs Story: पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज़ थे. सहवाग ने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने 2008 में चेन्नई में टेस्ट मैच खेलते हुए अपने करियर का बेस्ट 319 रनों का स्कोर बनाया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
2/7
![सहवाग अक्सर बैटिंग करते हुए गाना गया करते थे. गाने से उन्हें बैटिंग में लय प्राप्त करने में आसानी होती थी. 319 रनों की पारी खेलते हुए भी वो गाना गुनगुना रहे थे, लेकिन अचानक वो गाना भूल गए थे और उन्होंने बीच मैच 12वें खिलाड़ी को बुलाकर गाने के बोल पूछे थे. सहवाग ने खुद इस बात का खुलासा किया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/90c32ace4311c682db5fb2712e507c45d1493.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सहवाग अक्सर बैटिंग करते हुए गाना गया करते थे. गाने से उन्हें बैटिंग में लय प्राप्त करने में आसानी होती थी. 319 रनों की पारी खेलते हुए भी वो गाना गुनगुना रहे थे, लेकिन अचानक वो गाना भूल गए थे और उन्होंने बीच मैच 12वें खिलाड़ी को बुलाकर गाने के बोल पूछे थे. सहवाग ने खुद इस बात का खुलासा किया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
3/7
![कई साल पहले सहवाग ने एक अवॉर्ड शो में इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा, “मैं चेन्नई में राहुल द्रविड़ के साथ लगभग 200 रनों पर बैटिंग कर रहा था और बड़े टाइम से एक गाना गुनगुना रहा था, चौके छक्के लग रहे थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/9904041125c1c835397d7a1e7cb96e5614e96.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई साल पहले सहवाग ने एक अवॉर्ड शो में इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा, “मैं चेन्नई में राहुल द्रविड़ के साथ लगभग 200 रनों पर बैटिंग कर रहा था और बड़े टाइम से एक गाना गुनगुना रहा था, चौके छक्के लग रहे थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
4/7
![उन्होंने आगे कहा, “ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो हम बाते करने लगे और पानी पीने लगे. ड्रिंक्स ब्रेक बाद दोबार मैच शुरू हुआ तो मैं गाने के बोल भूल गया और 2-3 ओवर बिना चौका-छक्का लगाए खेलता रहा. राहुल द्रविड़ ने मुझसे पूछा कि सबकुछ ठीक है. मैंने कहा क्यों? तो वो बोले कि अभी तक कोई चौका छक्का नहीं लगा. अब द्रविड़ को कौन बताता कि मैं गाने के बोल भूल गया हूं, इसलिए बैटिंग में मज़ा नहीं आ रहा है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/d5da13cc004625462f25b9ae4c6be75d47327.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा, “ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो हम बाते करने लगे और पानी पीने लगे. ड्रिंक्स ब्रेक बाद दोबार मैच शुरू हुआ तो मैं गाने के बोल भूल गया और 2-3 ओवर बिना चौका-छक्का लगाए खेलता रहा. राहुल द्रविड़ ने मुझसे पूछा कि सबकुछ ठीक है. मैंने कहा क्यों? तो वो बोले कि अभी तक कोई चौका छक्का नहीं लगा. अब द्रविड़ को कौन बताता कि मैं गाने के बोल भूल गया हूं, इसलिए बैटिंग में मज़ा नहीं आ रहा है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
5/7
![सहवाग ने आगे बताया, “मैंने 12वें खिलाड़ी को बुलाया और उनको बताया कि मेरा आईपोड निकालना, वीरू-2 प्लेलिस्ट खोलना. उसके अंदर छठा गाना है, उसके बोल मुझे बताना.” इसके बाद वीरू ने गाना बताया कि वो उस वक़्त कौन सा गाना गा रहे थे. सहवाग उस वक़्त ‘चला जाता हूं किसी कू धुन में’ गाना गुनगुना रहे थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/7aefac4d7fc9fcb8f47ebbf5ad1b4c549cb6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सहवाग ने आगे बताया, “मैंने 12वें खिलाड़ी को बुलाया और उनको बताया कि मेरा आईपोड निकालना, वीरू-2 प्लेलिस्ट खोलना. उसके अंदर छठा गाना है, उसके बोल मुझे बताना.” इसके बाद वीरू ने गाना बताया कि वो उस वक़्त कौन सा गाना गा रहे थे. सहवाग उस वक़्त ‘चला जाता हूं किसी कू धुन में’ गाना गुनगुना रहे थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
6/7
![सहवाग ने उस मैच में इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 42 चौके और 5 छक्कों की मदद से 319 रन बनाए थे. यह टेस्ट मैच 2008 में चन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/85ef93cbf0ff6e4609d6e62e6999e90e46211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सहवाग ने उस मैच में इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 42 चौके और 5 छक्कों की मदद से 319 रन बनाए थे. यह टेस्ट मैच 2008 में चन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
7/7
![गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8586, वनडे में 8273 और टी20 इंटरनेशनल में 394 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/47be2552f276ddf2b867ae1d90adcffd03455.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8586, वनडे में 8273 और टी20 इंटरनेशनल में 394 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Published at : 24 Feb 2023 09:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion