एक्सप्लोरर
In Photos: जब बिना भारतीय वीजा के इंडिया में हुआ था वसीम अकरम की वाइफ का इलाज, जानें दिलचस्प कहानी
Wasim Akram: वसीम अकरम ने एक ऐसे किस्सा का खुलासा किया, जब बिना भारतीय वीजा के चेन्नई में उनकी वाइफ का इलाज किया गया था.
![Wasim Akram: वसीम अकरम ने एक ऐसे किस्सा का खुलासा किया, जब बिना भारतीय वीजा के चेन्नई में उनकी वाइफ का इलाज किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/70583d86056c2cd3c2f37c95dbf045691678709939351582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अकरम (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1/6
![पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाज़ी से सभी को दीवाना बनाया. वसीम अकरम दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार होते हैं. वसीम अकरम ने कुछ वक़्त पहले एक किस्सा शेयर किया था, जो शायद ही आप जानते होंगे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/695fc9b656774fb36c8334e1d595821150259.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाज़ी से सभी को दीवाना बनाया. वसीम अकरम दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार होते हैं. वसीम अकरम ने कुछ वक़्त पहले एक किस्सा शेयर किया था, जो शायद ही आप जानते होंगे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
2/6
![वसीम अकरम ने 2009 के उस किस्से के बारे में खुलासा किया, जब बिना भारतीय वीजा के ही चेन्नई में उनकी पत्नी हुमा अकरम का इलाज हुआ था. अकरम ने स्पोर्टस्टार पत्रिका से बात करते हुए कहा, “मैं अपनी दिवंगत पत्नी के साथ सिंगापुर जा रहा था और चेन्नई में रीफ्यूलिंग का स्टॉप था. जब लैंड हुए, वह बेहोश थीं. मैं रो रहा था और लोगों ने मुझे एयरपोर्ट पर पहचान लिया था.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/5a6473e4b840ac0d056aed7e65203240d6f98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अकरम ने 2009 के उस किस्से के बारे में खुलासा किया, जब बिना भारतीय वीजा के ही चेन्नई में उनकी पत्नी हुमा अकरम का इलाज हुआ था. अकरम ने स्पोर्टस्टार पत्रिका से बात करते हुए कहा, “मैं अपनी दिवंगत पत्नी के साथ सिंगापुर जा रहा था और चेन्नई में रीफ्यूलिंग का स्टॉप था. जब लैंड हुए, वह बेहोश थीं. मैं रो रहा था और लोगों ने मुझे एयरपोर्ट पर पहचान लिया था.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
3/6
![उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास भारतीय वीजा नहीं था. हम दोनों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था. चेन्नई एयरपोर्ट पर लोगों ने, सिक्योरिटी फोर्सेस ने और कस्टम व इमीग्रेशन अधिकारियों ने मुझसे कहा कि वीजा की चिंता न करें. बिना वीजा के वो मेरी वाइफ की को हॉस्पिटल ले गए. एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में मैं यह चीज़ मैं कभी नहीं भूल सकता. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/776c4c0ce2aaf9eabf1332247727eef2446d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास भारतीय वीजा नहीं था. हम दोनों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था. चेन्नई एयरपोर्ट पर लोगों ने, सिक्योरिटी फोर्सेस ने और कस्टम व इमीग्रेशन अधिकारियों ने मुझसे कहा कि वीजा की चिंता न करें. बिना वीजा के वो मेरी वाइफ की को हॉस्पिटल ले गए. एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में मैं यह चीज़ मैं कभी नहीं भूल सकता. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
4/6
![गौरतलब है कि इसके बाद वसीम अकरम ने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई मूल की शनिएरा थॉम्पसन से शादी की थी. 1984 से 2003 तक अपने करियर में वसीम अकरम ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/9e0a8544c82752fcdbdaa67595e93cf654be0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि इसके बाद वसीम अकरम ने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई मूल की शनिएरा थॉम्पसन से शादी की थी. 1984 से 2003 तक अपने करियर में वसीम अकरम ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
5/6
![वसीम अकरम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 1984 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में खेला था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/370bdf4c0c8473095d5e944a6f6b9a0e1d711.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अकरम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 1984 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में खेला था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
6/6
![104 टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.62 की औसत से 414 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 23.52 की औसत से कुल 502 विकेट चटकाए हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/ea35d5ad73b3e3daa1ecd891fc4a7f1657af1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
104 टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.62 की औसत से 414 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 23.52 की औसत से कुल 502 विकेट चटकाए हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Published at : 13 Mar 2023 05:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion