Photos: जब युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को अपनी सीट से उठा दिया, हैरान करने वाली थी वजह
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर थी. उस दौरान रोहित शर्मा के साथ एक अजीब घटना हुई. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को बस में अपनी सीट से उठा दिया था. यह वाकया आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतना ही नहीं युवराज सिंह उस वक्त रोहित शर्मा से काफी नाराजगी जताई. बस में सीट से उठाने के बाद पूरे टूर के दौरान युवराज सिंह ने रोहित शर्मा से बात नहीं की. इस घटना का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया था.
इसके बाद युवराज सिंह ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा से बात की थी. जब उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एक ओवर में लगातार 6 छक्के मारे थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ी साथ में डिनर के लिए गए थे. इतना ही नहीं युवराज ने मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की रैगिंग भी की.
युवराज सिंह का शुमार मैच विजेता खिलाड़ी के तौर पर किया जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान भारतीय टीम को कई हारे हुए मैच जिताए. युवराज टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बैटिंग की रीढ़ की हड्डी रहे.
साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरी बार 50 ओवर का विश्व कप जिताया था. उस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.
युवराज सिंह भारत के लिए करीब 17 साल खेले. इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. वह साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -