Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: कोई रेफरी तो कोई एयरलाइंस कंपनी में कर रहा नौकरी, पहली बार U19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर कहां हैं?
अंडर19 वर्ल्ड कप 2000 में टीम इंडिया का कप्तान मोहम्मद कैफ थे. इसके अलावा युवराज सिंह, अजय रात्रा और रीतिंदर सोढ़ी जैसे खिलाड़ी थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस भारतीय टीम के ओपनर रवनीत रिकी कभी सीनियर टीम के लिए नहीं खेल सके. फिलहाल, रवनीत रिकी एयर इंडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले. इस वक्त मोहम्मद कैफ हिंदी कॉमेन्ट्री बॉक्स के जाने पहचाने नाम हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
युवराज सिंह ने अंडर19 वर्ल्ड कप 2000 में शानदार खेल दिखाया था. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. युवराज सिंह लंबे वक्त भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रीतिंदर सोढ़ी ने अंडर19 वर्ल्ड कप 2000 में 134 रन बनाए थे. इसके अलावा विपक्षी टीम के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. साथ ही रीतिंदर सोढ़ी ने वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस वक्त रीतिंदर सोढ़ी घरेलू मैचों में रेफरी की भूमिका निभाते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -