Photos: स्कूल में हुआ को प्यार, फिर खा ली 7 जन्मों तक साथ रहने की कसम; कौन हैं टी नटराजन की वाइफ
टी नटराजन भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारत के लिए 1 टेस्ट मैच में 3 विकेट, 2 वनडे मैचों में 3 विकेट और 4 टी20 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. इस सफर में नटराजन की वाइफ उनकी सबसे बड़ी समर्थक रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटी नटराजन की वाइफ का नाम पवित्रा नटराजन है और उन्होंने तमिलनाडु के चिन्नप्पमपट्टी में स्थित एक सरकारी स्कूल और कोंगु इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है.
टी नटराजन और पवित्रा एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. नटराजन खुद एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वो पहले दोस्त थे, लेकिन फिर प्यार हो गया था. आखिरकार उन्होंने जून 2018 में शादी रचाने का फैसला लिया.
इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी भी है. उनकी बेटी का नाम हनविका है, जिसका जन्म 6 नवंबर, 2020 को हुआ था. टी नटराजन मानते हैं कि उनकी वाइफ और बेटी उनके लिए बहुत लकी हैं. हनविका के जन्म के बाद नटराजन का भारतीय टीम में डेब्यू हुआ था.
पवित्रा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें बयां करती हैं कि उन्हें घूमना बहुत पसंद है. उनका परिवार कई जगहों पर घूमने जा चुका है.
टी नटराजन भारत के लिए खेल चुके हैं और IPL 2024 में SRH के लिए खेल रहे हैं. इस पूरे सफर में पवित्रा ने हमेशा उनका साथ दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -