Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा?
![Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा? Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/12/2f75c6ac04c2c1afecb3f86d9df321f9b7547.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रोहित शर्मा और विराट कोहली, भारतीय टीम के दो सीनियर खिलाड़ी अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक्शन में दिखेंगे. मगर कप्तान रोहित पहला टेस्ट मिस करने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा? Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/12/a792a87f2ae0d3fd8f082b1a023528fc8bc96.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रोहित और विराट, दोनों ही इस साल टेस्ट मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 2024 में रोहित का टेस्ट औसत 29.40 और कोहली का औसत महज 22.72 का है.
![Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा? Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/12/c182bc92dd8ebb3327e9b8784664083be7e3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मगर उनका बैट कभी भी रनों की बारिश करने में सक्षम है, बस दोनों को अच्छे टच में आने की जरूरत है. उससे पहले आप जानिए कि रोहित और विराट में से आखिर कौन सा प्लेयर ज्यादा महंगे बैट से खेलता है?
डीएनए अनुसार रोहित शर्मा जिस बैट से खेलते हैं, उसकी कीमत 45 हजार से 52 हजार तक जाती है. इसका वजन लगभग 1200 ग्राम होता है और उनके बैट को भारतीय टायर कंपनी 'सीएट' स्पॉन्सर करती है.
दूसरी ओर विराट कोहली के बैट को एक अन्य भारतीय टायर कंपनी 'MRF' स्पॉन्सर करती है. डीएनए अनुसार विराट के एक बैट की कीमत 55 हजार रुपये होती है. उनके बैट का वजन 1250 ग्राम तक होता है.
विराट कोहली को अपनी टाइमिंग, तो रोहित अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर हैं. विराट ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 27,134 रन, वहीं रोहित ने अब तक 19,367 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -