Champions Trophy: आखिरी बार कहां आयोजित हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी, कौन बना था विनर?
क्रिकेट जगत में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. अब तक के इतिहास में कुल 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आठ टीमों ने भाग लिया. इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को ग्रुप ए और भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया.
ग्रुप ए से इंग्लैंड और बांग्लादेश, वहीं ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान टॉप-2 में रहे थे. इन्हीं चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे.
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स ने मिलकर की थी. फाइनल में दो चिर प्रतिद्वंदियों की टक्कर में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रन बनाए थे.
लीग स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. वहीं फाइनल में टीम इंडिया मात्र 158 रनों पर ढेर हो गई और180 रनों से मैच हार गई. इस तरह पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -