Photos: तो इस वजह से ड्रॉप हुए बाबर-शाहीन, जानें क्यों PCB को लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला?
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. शान मसूद इस बार भी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे लेकिन बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को झटका लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPCB ने सबको चौंकाते हुए बाकी 2 टेस्ट मैचों से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर कर दिया है. इस विषय पर बोर्ड ने स्टेटमेंट भी जारी किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं में से एक आकिब जावेद ने बताया कि बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है. स्टेटमेंट अनुसार PCB को उम्मीद है कि यह आराम इन खिलाड़ियों को अपनी शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बेहतर करने में मदद करेगा.
बाबर आजम ने पिछली 18 टेस्ट पारियों में शतक तो दूर कोई फिफ्टी भी नहीं लगाई है. इंग्लैंड के खिलाफ दो पारियों में वो 30 रन और 5 रन बना पाए थे.
शाहीन अफरीदी पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. यदि अफरीदी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता तो ही वो इस साल कोई टेस्ट खेल पाएंगे.
पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. यह शान मसूद की कप्तानी में पाक टीम की लगातार छठी हार रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -