IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ क्यों रहे अनसोल्ड? दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोचिंग स्टाफ ने खोला राज
पृथ्वी शॉ ने बहुत ही कम उम्र में शोहरत हासिल कर ली थी. वह जल्द ही टीम इंडिया में आ गए थे. एक वक्त पर पृथ्वी शॉ में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों की झलक देखी जाती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब ऐसा वक्त आ गया कि उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा गया. शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अब मोहम्मद कैफ ने शॉ के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने का कारण बताया. कैफ एक वक्त पर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.
कैफ ने शॉ को लेकर कहा, पृथ्वी को लेकर टीम मैनेजमेंट एक वक्त पर काफी सख्त हो गया था. शॉ को टीम से ड्रॉप करने की भी बात की जाती थी, लेकिन मैच से ठीक पहले कोच रिकी पोंटिंग को ये लगता था पृथ्वी आज के मैच में अगर चल गया तो हम जीत जाएंगे.
कैफ ने आगे कहा, ऐसा करके उन्हें लगातार कई मौके मिले, लेकिन पृथ्वी अपने खेल में सुधार नहीं कर पाए. ऐसा नहीं है कि शॉ में अच्छा खेलने की काबीलियत नहीं है, लेकिन वक्त के साथ वह अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाए.
फिर मोहम्मद कैफ ने और आगे कहा, इसके अलावा और कई और चीजें रही जिससे उनका खेल प्रभावित हुआ और रिजल्ट सबके सामने है. यह पृथ्वी शॉ के लिए शर्मिंदगी की बात है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -