पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद बाथरूम में जाकर क्यों रोए थे सचिन तेंदुलकर?
सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद तेंदुलकर बाथरूम में जाकर रोए थे. दिग्गज बल्लेबाज़ ने खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन तेंदुलकर ने ‘BMW’ के एक इवेंट में दिए इंटरव्यू में अपने पहले मैच के बारे में बात करते हुए बताया था, “पहली टेस्ट सीरीज़ अहम सीरीज़ थी. मैं 16 साल का था और मैं उस वक़्त नहीं जानता था कि मैं क्या फेस कर रहा हूं.” दिग्गज तेंदुलकर ने बताया कि आप बात करते हैं इमरान खान वर्ल्ड क्लास बॉलर. वकार यूनुस और अब्दुल कादिर को भी मैं सेम लीग में रखूंगा. यह वर्ल्ड क्लास अटैक था.
दिग्गज ने आगे बताया, “मैं पहले मैच में बल्लेबाज़ी के लिए गया. स्कूल क्रिकेट फिर एक सीज़न फर्स्ट क्लास और फिर बेस्ट बॉलिंग अटैक के खिलाफ खेलना. मुझे कोई आइडिया नहीं था. मैं पेस से मात खा रहा था. मैंने कभी 90 और 95 मील प्रति घंटे की गेंदबाज़ी नहीं खेली थी. मैं गेंद देख सकता था, लेकिन मेरे रिएक्ट करने से पहले गेंद विकेटीकपर के हाथ मे चली जा रही थी.”
उन्होंने आगे बताया, “मैंने कहा कि ये गलत वक़्त पर गलत जगह है. मैं 15 रनों पर आउट हो गया. मैं अपने आंसूओं को किसी तरह रोकर वापस जा रहा था. मैं सिर्फ 16 साल का था, तो मुझे ये सब (रोने) करने की इजाजत थी.”
तेंदुलकर ने आगे बताया, “मैं बाथरूम में गया और रोने लगा. मैंने खुद को शीशे में देखा और बोला कि इस लेवल का क्रिकेट तुम्हारे लिए नहीं है. तुम ये करने के लिए अच्छे नहीं हो.” दिग्गज ने आगे बताया कि इस मैच के बाद उन्होंने कोच और सीनियर खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने कहा कि अपने आप को वक़्त दो.”
दिग्गज तेंदुलकर ने आगे बताया, “अगले मैच में मैं गया और मैंने फैसला किया कि स्कोर बोर्ड नहीं देखना है. जिस वक़्त में स्कोर बोर्ड की ओर से देख रहा था, उस वक़्त मुझे घड़ी की ओर देखना है. मैंने तय कि मेरा टारगेट था सिर्फ आधे घंटे तक बल्लेबाज़ी करना. रनों का बारे में चिंता नहीं करनी है. आधे घंटे के बाद मैं उस पेस का आदी हो गया.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -