Photos: कभी कहते थे वीरेंद्र सहवाग का 'उत्तराधिकारी', अब भारतीय प्लेयर का करियर बर्बादी की ओर!
पृथ्वी शॉ को मुंबई के रणजी ट्रॉफी स्क्वाड से ड्रॉप करने का मामला तूल पकड़ रहा है. टीम से बाहर होने के बाद शॉ ने कहा है कि इस ब्रेक की उन्हें सख्त जरूरत थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक मीडिया रिपोर्ट अनुसार उन्हें अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए ब्रेक दिया गया है. वो अब MCA द्वारा आयोजित 2 सप्ताह तक चलने वाले फिटनेस प्रोग्राम में भाग लेंगे.
पृथ्वी शॉ के पास टैलेंट की भरमार है, लेकिन वो कई बार विवादों में घिर चुके हैं. अभी कुछ साल पहले तक उनके आक्रामक शैली के बल्लेबाजी स्टाइल को लोग खूब पसंद किया करते थे.
उन्होंने महज 18 साल की उम्र में 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. टीम इंडिया के लिए 5 मैचों में अब तक 339 रन बना चुके हैं. टेस्ट मैचों में उन्हें 86 के स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए अगला वीरेंद्र सहवाग कहा जाने लगा था.
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर 19 रन बनाए. वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए थे.
पृथ्वी शॉ साल 2023 में एक सेल्फी विवाद में भी खूब ट्रोल हुए थे. यदि शॉ विवादों से दूर रहते तो जरूर भारतीय क्रिकेट पर नया रंग चढ़ा चुके होते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -