युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत
![युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/5ab1974b0109978a7c66e8ab2e6748f126259.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ऋषभ पंत को क्रिकेट से दूर हुए एक साल से ज़्यादा का वक़्त बीत चुका है. दिसंबर, 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत अब तक पेशेवर क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/37e95325139badab2d67af844fb719b508e5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इसी बीच पंत ने ड्रेसिंग रूम की सच्चाई का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सीनियर और सुपर सीनियर टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ कैसा रवैया रखते हैं.
![युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत युवा खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है टीम इंडिया का कल्चर? पंत ने बताई हकीकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/b668b9da880ad27494097c1e9308db3260302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'स्टार स्पोर्ट्स' से बात करते हुए पंत ने कहा, शुरुआत में यंग था और हमारी टीम में कई सारे सीनियर्स प्लेयर्स थे. युवी पाजी थे, माही भाई थे.
पंत ने आगे कहा, थोड़ा सुपर सीनियर्स वाला हिसाब-किताब था. थोड़ा वक़्त लगता है. लेकिन, इतना महसूस नहीं होने दिया. सीनियर्स अच्छे थे.
विकेटकीपर बैटर ने आगे कहा, सीनियर्स वेलकम करने वाले थे. सुपर सीनियर्स से भी ऐसा फील नहीं आया. कोई भी नया खिलाड़ी या युवा आता है तो कंफर्टेबल कराते हैं. मुझे लगता है कि एक दूसरे को कंफर्टेबल करना टीम का कल्चर है.
बता दें कि पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -