एक्सप्लोरर
Photos: लंग्स कैंसर से हुआ पत्नी का निधन, तो पति एंड्रयू स्ट्रॉस ने याद में बनवाया फाउंडेशन
Ruth Strauss foundation: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्यू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस का निधन लंग्स कैंसर के चलते हो गया था. जिसके बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी की याद में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन बनवाया.
![Ruth Strauss foundation: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्यू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस का निधन लंग्स कैंसर के चलते हो गया था. जिसके बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी की याद में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन बनवाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/57e1af19988a10e31ca8d6fae9e5d61f1680422160061366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंड्रयू स्ट्रॉस (फोटो- सोशल मीडिया)
1/6
![इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अपने आप में एक मिसाल हैं. साल 2018 में उनकी पत्नी रूथ स्ट्रॉस का कैंसर की वजह के निधन हो गया. जिसके बाद उन्होंने पत्नी की याद में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की. इस फाउंडेशन का मकसद गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक सुविधा मुहैया कराना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/f9d869077c3a29f139268a12d4e3415e8cee5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अपने आप में एक मिसाल हैं. साल 2018 में उनकी पत्नी रूथ स्ट्रॉस का कैंसर की वजह के निधन हो गया. जिसके बाद उन्होंने पत्नी की याद में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की. इस फाउंडेशन का मकसद गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक सुविधा मुहैया कराना है.
2/6
![एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ की मृत्यू 29 दिसंबर 2018 को 46 साल की उम्र में हुई थी. उनके लंग्स में कैंसर था. यह कैंसर धूम्रपान न करने वालों को प्रभावित करता है. रूथ की जिस वक्त मौत हूई तब वह दो बच्चों की मां थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/d4d128dd91388530827d79356c2fa074bb0f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ की मृत्यू 29 दिसंबर 2018 को 46 साल की उम्र में हुई थी. उनके लंग्स में कैंसर था. यह कैंसर धूम्रपान न करने वालों को प्रभावित करता है. रूथ की जिस वक्त मौत हूई तब वह दो बच्चों की मां थीं.
3/6
![गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों के प्रति रूथ का गहरा लगाव था. उनका कहना था कि भविष्य में ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए फाउंडेशन बनवाएंगी. लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. जिसे उनकी मौत के बाद पति एंड्रयू स्ट्रॉस ने पूरा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/3dfd27b08adc8b53a16a15eceedda8e7644ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों के प्रति रूथ का गहरा लगाव था. उनका कहना था कि भविष्य में ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए फाउंडेशन बनवाएंगी. लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. जिसे उनकी मौत के बाद पति एंड्रयू स्ट्रॉस ने पूरा किया.
4/6
![एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा रूथ फाउंडेशन का मकसद माता-पिता की मृत्यु के बाद परिवारों की मदद करना है. इसके अलावा नॉन स्मोकिंग कैंसर के प्रति लोगों को अधिक शोध और सहयोग की आवश्यकता के बारे में जागरुक करना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/bb8efd318227afde2597c27f5c3d7f04acbdb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा रूथ फाउंडेशन का मकसद माता-पिता की मृत्यु के बाद परिवारों की मदद करना है. इसके अलावा नॉन स्मोकिंग कैंसर के प्रति लोगों को अधिक शोध और सहयोग की आवश्यकता के बारे में जागरुक करना है.
5/6
![इग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर हर साल खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान इस फाउंडेशन की मदद के लिए पैसा इकट्ठा किया जाता है. टेस्ट मैच के एक दिन खुद एंड्रयू स्ट्रॉस वहां पर मौजूद होते हैं. उस दिन पूरे स्डेडियम में रूथ फॉर रेड लिखा हुआ नजर आता है. इस दिन ज्यादातर लोग रेड ड्रेस में मैदान पर मैच देखने आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/b6e39e0065486e4036d72cf8a3b74e2887d0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर हर साल खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान इस फाउंडेशन की मदद के लिए पैसा इकट्ठा किया जाता है. टेस्ट मैच के एक दिन खुद एंड्रयू स्ट्रॉस वहां पर मौजूद होते हैं. उस दिन पूरे स्डेडियम में रूथ फॉर रेड लिखा हुआ नजर आता है. इस दिन ज्यादातर लोग रेड ड्रेस में मैदान पर मैच देखने आते हैं.
6/6
![image 5](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/b4d1459f1d08982656cf352934dcf8a764c37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 5
Published at : 02 Apr 2023 01:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion