शेन वॉटसन और ली फरलॉन्ग: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) और उनकी पत्नी ली फरलॉन्ग (Lee Furlong) को 'गोल्डन कपल' कहा जाता है. इन दोनों ने 2010 में शादी की थी. ली फरलॉन्ग फोक्स स्पोर्ट्स की एंकर और राइटर हैं.
2/5
जेम्स एंडरसन और डेनिएला लॉयड: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 2004 में मशहूर मॉडल डेनिएला लॉयड (Daniella Lloyd) से शादी की थी. जेम्स एंडरसन ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ऐटिटूड मैगजीन के लिए नेकेड फोटोशूट करवाया था. एंडरसन और लॉयड की लवस्टोरी एकदम फिल्मी है. इन दोनों की पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी और पहले ही नज़र में दोनों को प्यार हो गया.
3/5
शाकिब अल हसन और उमी अहमद शिशिर: शाकिब (Shakib Al Hasan) से मिलने से पहले शिशिर (Umme Ahmed Shishir) एक फेमस मॉडल थी. शिशिर को क्रिकेटरों की सबसे सुंदर बीवियों में से एक भी माना जाता है. तीन साल डेट करने के बाद शिशिर और शाकिब ने शादी की थी. शिशिर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रह चुकी हैं. शाकिब और शिशिर साथ में कई एड शूट भी कर चुके हैं.
4/5
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल: भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने 2015 में शादी की थी. कार्तिक काफी पहले से दीपिका को अप्रोच कर रहे थे. दरअसल, वह बार बार दीपिका को डिनर डेट के लिए बोलते थे, लेकिन दीपिका उन्हें मना कर देती थी. एक दिन अचानक कार्तिक ने दीपिका को प्रपोज़ कर दिया. इसके बाद दीपिका ने जब यह बात अपनी मां को बताई तो उन्हें बड़ी हैरानी हुई थी, क्योंकि कार्तिक की पहले एक शादी हो चुकी थी. पहली पत्नी से तलाक के बाद कार्तिक ने दीपिका से दूसरी शादी की.
5/5
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है. विराट और अनुष्का एक एड शूट के दौरान पहली बार मिले थे. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. इसके बाद अनुष्का अक्सर आईपीएल में नज़र आने लगी. हालांकि, 2016 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं, लेकिन 2016 एशिया कप में जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो अनुष्का ने विराट को बधाई दी थी. 2018 में इस कपल ने शादी कर की.