WPL 2023: किसी से कम नहीं हैं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, जबरदस्त है टी20 रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होगी. लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में हैं. यह टीम टाइटल जीतने वाली सबसे तगड़ी टीमों में से एक है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद दुनिया की सबसे खतरनाक बैटर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरमनप्रीत कौर का टी20 रिकार्ड काफी शानदार हैं. उनके पास कई साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है. वह भारत के लिए अब तक 151 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं.
हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से 3058 रन बनाए हैं. इस दौरान वह टी20 में एक शतक समेत 10 अर्धशतक शतक लगा चुकी हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 103 रन है.
टी20 इंटरनेशनल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी बैटर हैं. उनसे ज्यादा रन सूची बेट्स 3820, मेग लैनिंग 3405 और स्टेफनी टेलर ने 3166 बनाए हैं.
हरमनप्रीत कौर विमेंस टी20 चैलेंज में सुपरनोवास की कप्तानी कर चुकी हैं. बीते साल उन्होंने अपनी टीम की कप्तान करते हुए सबसे ज्यादा 151 रन बनाए थे. इस दरम्यान वह अपनी टीम को खिताब जिताने में सफल रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -