Women World Cup: मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं फाइनल में 170 रनों की पारी खेलने वालीं एलिसा हीली, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में 71 रन से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में एलिसा हीली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने फाइनल में 170 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रनों की शानदार पारी से नए कीर्तिमान बना दिए. हीली ने 138 गेंदों में 26 चौकों के साथ 170 रन बनाए. 170 के स्कोर के साथ हीली ने महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
क्या आप जानते हैं कि एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली हीली के नाम अब महिला वनडे विश्व कप के एक सीजन में 509 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
एलिसा हीली के पति ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. वे फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे. स्टार्क ने अपनी पत्नी की शानदार पारी की जमकर तारीफ की. जब हीली ने अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने हीली का तालियों के साथ अभिनंदन किया.
हीली और स्टार्क की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दोनों 9 साल की उम्र में एक-दूसरे से मिले थे, जब वे सिडनी के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे. तब से उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई. आखिरकार साल 2013 में एक इंटरव्यू में स्टार्क ने हीली के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा- मुझे वह छोटा कीपर पसंद है और मैं अपनी पूरी उम्र उसके साथ बिताना चाहता हूं.”
ये कपल अब लाइफ पार्टनर बन गए हैं, जहां दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली और अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला किया. 26 वर्षीय हीली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी और ग्रेग हीली की बेटी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -