PHOTOS: सेमीफाइनल में हार के बाद खत्म हुआ टीम इंडिया का सफर, जानिए टी20 वर्ल्ड कप में कौन रहीं भारत की टॉप परफॉर्मर
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाज की. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 151 रन बनाए. इस दौरान स्मृति ने 2 अर्धशतक जड़े. 87 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया की युवा विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष भी अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया. वह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ तेज-तर्तार पारियां खेलने में सफल रहीं. इस विश्व कप में उन्होंने 136 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा.
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज की बैटिंग आकर्षण का केंद्र रही. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था. वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन की पारी खेली. वह इस विश्व कप में 129 रन बनाने में सफल रहीं.
भारतीय महिला टीम की उभरती गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भी काफी प्रभावित किया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए. 15 रन पर 5 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी महिला टी20 विश्व कप में अच्छी बॉलिंग करने में सफल रहीं. उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए. इस दौरान 15 पर 3 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -