Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान को हराने का भारत को मिला फायदा, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग
वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट से दुबई में जीत दर्ज की है. भारत को इस जीत का फायदा पॉइंट्स टेबल में भी मिला है. वह सेमीफाइनल के थोड़ा और करीब पहुंच गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीमेंस टी20 विश्व कप 2024 की ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत चौथे स्थान पर आ गया है. टीम इंडिया ने 2 मैच खेले हैं और एक जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
टीम इंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर आ गई थी. लेकिन अब एक स्थान पर ऊपर है.
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दो मैच जीतने होंगे. अगर वह एक मैच हारती है तो सेमीफाइनल का सिनेरियो दूसरी टीमों की जीत या हार पर निर्भर करेगा.
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर और अरुंधति ने अच्छा प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया का अगला मैच श्रीलंका से है. भारत और श्रीलंका के बीच 9 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -