World Cup 2019: जानें पॉइंट्स टेबल में कहां है भारतीय टीम, किस टीम के हैं कितने अंक और किसका सफर हुआ खत्म
विश्व कप 2019 के 30वें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस से बार होने वाली दूसरी टीम बन गई.
साउथ अफ्रीका की मौजूदा टूर्नामेंट में यह सात मैचों में से यह पांचवी हार थी.
साउथ अफ्रीका से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की भी लगातार 6 मैचों मिली हार के बाद टूर्नामेंट में सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी है.
आइए जानते हैं मौजूदा विश्व कप में किस टीम ने जीते कितने मैच और पॉइंट्स का टेबल का क्या है हाल.
विश्व कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में पांच जीत के साथ 11 अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर काबिज है.
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 6 मैचों से पांच में जीत दर्ज की है जबकि उसके 11 अंक हैं.
पॉइंट्स टेबल में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है. भारत ने टूर्नामेंट में अबतक पांच मैच खेले हैं जिसमें उसे चार में जीत मिली है.
चौथे स्थान पर मेजबान इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड के 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक है.
वहीं पांचवे स्थान पर टूर्नामेंट में शानदार वापसी करने वाली श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका के कुल 6 अकं है. वहीं टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत, दो में हार और दो मैच बारिश की वजह से धूल गए थे.
पॉइंट्स टेबल में छठे और सातवें स्थान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम है. दोनों टीमों के पांच-पांच अकं हैं और दोनों ने टूर्मामेंट में सिर्फ दो-दो मैच जीते हैं.
आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज की टीम के तीन अंक हैं. वेस्टइंडीज ने 6 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा. वहीं उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया.
वहीं साउथ अफ्रीक और अफगानिस्तान की टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है जबकि अफगानिस्तान ने अपना खाता भी नहीं खोला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -