वर्ल्ड कप 2019 IND vs PAK: भारतीय टीम ने अपने नाम किए ये 10 बड़े रिकॉर्ड, क्यों पाकिस्तान को बदल देनी चाहिए अपनी पूरी टीम
वर्ल्ड कप 2019 के कल महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. टीम ने 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को 7वीं बार हराया. पिच को देखकर सभी ने यही कहा था कि जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी उसे फायदा होगा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन अंत तक आते आते उसे समझ आ गया कि उसका निर्णय गलत था. और इसी दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ऐसे रिकॉर्ड बना दिए जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड सातवीं बार पाकिस्तान की टीम को हराया.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 89 रनों की जीत भारतीय टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत बन गई है.
136 रनों की साझेदारी के साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.
इंग्लैंड में सबसे तेज 1000 एकदिवसीय रन पूरे करने के मामले में रोहित शर्मा ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा. रोहित ने ये कारनामा मात्र 18 पारियों में किया है.
विराट कोहली वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
सौरव गांगुली के 17 छक्कों को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर को पीछे करते हुए विराट कोहली वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन की 276 पारियों की तुलना में 222 पारियों में मुकाम हासिल किया.
शोएब मलिक वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं.
इंग्लैंड में इंडिया की तरफ से सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने शिखर धवन की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 4-4 शतक हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -