World Cup 2019 IND vs WI: आज ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, ये हो सकता है चौंकाने वाला फैसला
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का अहम मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में खुद को सेमीफाइनल के और करीब ले जाना चाहेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब बल्लेबाज़ी के बाद आज सभी के मन में यही सवाल है कि क्या आज टीम इंडिया में कोई बदलाव हो सकता है. लेकिन आपको इस खबर में इसका जवाब मिल जाएगा, आइये आपको बताते हैं कि आज का प्लेइंग इलेवन क्या हो सकता है.
ओपनर: बतौर ओपनर आज रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करेंगे.
मिडिल ऑर्डर: इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, जबकि उनके बाद केदार जाधव खेल सकते हैं.
ऑल-राउंडर: बतौर ऑल-राउंडर आज टीम में विजय शंकर और हार्दिक पांड्या होंगे. जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
गेंदबाज़ी: गेंदबाज़ी ही एक ऐसा क्षेत्र नज़र आ रहा है जहां पर टीम इंडिया आज बदलाव के साथ उतर सकती है, दरअसल भुवी मैच फिट हो गए हैं और पिछले मैच में हेट-ट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी की जगह आज उन्हें फिर से खिलाया जा सकता है.
जबकि दूसरे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है. इसके अलावा बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की जगह भी टीम में पक्की नज़र आती है.
ये है आज की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -