World Cup 2019: विश्व कप में लसिथ मलिंगा ने पूरा किया विकटों का अर्द्धशतक
विश्व कप 2019 के 27वें मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की यह 6 मैचों में से दूसरी जीत थी. वहीं इंग्लैंड को इस आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम को जीत दिलाई.
श्रीलंका के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए.
इसके साथ ही मलिंगा विश्व कप में गेंदबाजों की एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं.
मलिंगा ग्लेन मैक्ग्रा, मुथैया मुरलीधरन और वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
मलिंगा ने वनडे क्रिकेट विश्व कप के अपने 26वें मैच में इस आंकड़े को पार किया है.
इस लिस्ट में 71 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा सबसे उपर हैं. मैक्ग्रा ने अपने 30वें मैच में 50 विकेट के इस आंकड़े को पार किया था.
मैक्ग्रा के बाद 68 विकेट के साथ इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. मुरलीधरन ने विश्व कप के अपने 30वें मैच में 50 विकेट लिए थे.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विश्व कप के अपने 34वें मैच में 50 विकेट अपने नाम किए थे. विश्व कप में खेलते हुए उनके नाम कुल 55 विकेट दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -