एक्सप्लोरर
World Cup 2019: प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कितने पायदान पर, रैंकिंग, नेट रन रेट, यहां है सारी जानकारी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड में जैसे जैसे मुकाबले खेले जा रहे हैं टीमें भी अब प्वाइंट्स टेबल में ऊपर नीचे हो रहीं हैं.
1/8

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड में जैसे जैसे मुकाबले खेले जा रहे हैं टीमें भी अब प्वाइंट्स टेबल में ऊपर नीचे हो रहीं हैं.
2/8

चार में से तीन मैच जीतकर फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम सबसे ऊपर है तो वहीं अफगानिस्तान इस लिस्ट में सबसे नीचे है.
3/8

भारतीय क्रिकेट टीम को यहां तीसरा पायदान मिला है जहां टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीते तो वहीं कल के मुकाबले में एक प्वाइंट मिला. इससे पहले टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है.
4/8

हर टीम यहां एक दूसरे के साथ मैच खेल रही है जहां कुल 9 मैच खेले जाएंगे. इस दौरान एक जीत पर दो प्वाइंट, टाय पर एक प्वाइंट और कोई नतीजा नहीं निकलने पर एक भी प्वाइंट नहीं.
5/8

पहले चार स्थान पर न्यूजीलैंड 7 प्वाइंट, ऑस्ट्रेलिया 6 प्वाइंट, भारत 5 प्वाइंट और इंग्लैंड के 4 प्वाइंट हैं.
6/8

वहीं इसके बाद श्रीलंका 4 प्वाइंट, वेस्टइंडीज 3 प्वाइंट, बांग्लादेश 3 प्वाइंट, पाकिस्तान 3 प्वाइंट, दक्षिण अफ्रीका 1 प्वाइंट और अफगानिस्तान के 0 प्वाइंट है.
7/8

टॉप 4 टीमों के अगर रन रेट देखें तो न्यूजीलैंड का +2.163, ऑस्ट्रेलिया के +0.570, भारत + 0.539 और अंत में इंग्लैंड है जिसके +1.307 है.
8/8

सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का रन रेट कई हद तक मायने रखता है. इसी के बलबूते टीमें सेमीफाइनल तक का सफर तय करेंगी. फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा.
Published at :
Tags :
World Cup Points Table Today Cricket World Cup 2019 Points Table Cricket World Cup 2019 Points Table All Team Cricket World Cup 2019 Standings Cricket World Cup Points Table Cricket World Cup Standings Cricket World Cup Team Ranking Cricket World Cup Teams Cwc 2019 Points Table World Cup 2019 Points Table World Cup Points Table World Cup Points Table 2019 World Cupऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion