एक्सप्लोरर
RECORD World Cup 2019: युवराज सिंह की बराबरी कर शाकिब ने रचा इतिहास

क्रिकेट विश्वकप 2019 अब अपने चरम पर पहुंच गया है, वैसे तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीमों को देखकर लगता है कि सेमीफाइनल की जंग अब सिर्फ चौथे स्थान के लिए है. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले अपनी टीम के लिए लड़ रहा है.
1/6

क्रिकेट विश्वकप 2019 अब अपने चरम पर पहुंच गया है, वैसे तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीमों को देखकर लगता है कि सेमीफाइनल की जंग अब सिर्फ चौथे स्थान के लिए है. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले अपनी टीम के लिए लड़ रहा है.
2/6

हम बात कर रहे हैं बांग्लोदश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की, जो सोमवार को एक मैच में अर्धशतक जड़ने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.
3/6

अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने यहां 62 रनों से जीत दर्ज की. शाकिब ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
4/6

इस मैच के दौरान वह विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज भी बने. टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके शाकिब ऐसा करने वाले विश्व के 19वें बल्लेबाज बने.
5/6

मौजूदा टूर्नामेंट में 32 वर्षीय शाकिब ने छह मैचों में 476 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं. एक विश्व कप में किसी अन्य खिलाड़ी ने 400 से अधिक रन बनाते हुए 10 विकेट नहीं लिए हैं.
6/6

इससे पहले, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2011 में हुए विश्व कप में एक मैच में पांच विकेट लिए थे और अर्धशतक भी बनाया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
