एक्सप्लोरर
World Cup 2023: 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' की रेस में कौन-कौन है शामिल? विराट को इनसे मिल रही जोरदार चुनौती
WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में इन पांच खिलाड़ियों ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है...

विराट कोहली
1/5

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा सकते हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 100 से ज्यादा के बल्लेबाजी औसत से 711 रन जड़ डाले हैं. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार है, जब किसी खिलाड़ी ने एक वर्ल्ड कप में 700 का आंकड़ा पार किया हो. विराट ने 10 पारियों में तीन शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं.
2/5

विराट को इस रेस में सबसे बड़ी चुनौती साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी दे रहे हैं. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में महज 6 ही मुकाबले खेले हैं लेकिन वह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में टॉप पर चल रहे हैं. शमी अब तक 23 विकेट ले चुके हैं. गेंदबाजी औसत और बॉलिंग स्ट्राइक रेट में भी वह नंबर-1 पर हैं. शमी का बॉलिंग एवरेज 10 से कम है और उन्होंने हर 11वीं गेंद पर विकेट निकाला है. वह इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में तीन बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे हैं.
3/5

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस रेस में सबसे आगे निकल सकते हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 550 रन जड़े हैं. वह कोहली से 161 रन पीछे जरूर हैं लेकिन रोहित का स्ट्राइक रेट 124.15 है. उन्हीं की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम लगभग हर मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है. इनकी पारियों ने टीम का मोमेंटम तय किया है. ऐसे में रोहित भी 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' के अवॉर्ड से नवाजे जा सकते हैं.
4/5

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह इस वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 5.47 के बॉलिंग एवरेज और 23.45 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 21.40 रहा है. अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में स्पिन ट्रेक हो सकता है. ऐसे में यहां जैम्पा कमाल कर सकते हैं. यही कारण है कि वह भी प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने के दावेदार बने हुए हैं.
5/5

ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी यहां टक्कर दे रहे हैं. वह अब तक 10 मैचों में 528 रन जड़ चुके हैं. वह 52.80 की औसत और 107.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की जीतों में उनकी अहम भूमिका रही है. वॉर्नर भी रोहित की तरह कंगारू टीम को शुरुआती मोमेंटम दिलाते रहे हैं. हालांकि प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट की रेस में आगे निकलने के लिए वॉर्नर को अहमदाबाद में फाइनल के दौरान बड़ी पारी खेलनी होगी.
Published at : 18 Nov 2023 07:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
महाराष्ट्र
विश्व
Advertisement
