Photos: वर्ल्ड कप 2023 के टॉप-5 गेंदबाजों में चार फास्टर्स, मिचेल सेंटनर सबसे आगे
वर्ल्ड कप 2023 में विकेट चटकाने के मामले में न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर सबसे आगे चल रहे हैं. वह अब तक 5 मुकाबलों में कुल 12 विकेट निकाल चुके हैं. इस दौरान सेंटनर का बॉलिंग एवरेज 16.91 और इकोनॉमी रेट 4.25 रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यहां दूसरे पायदान पर हैं. वह अब तक 5 मैचों में 11 विकेट निकाल चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में बुमराह 16.27 के बॉलिंग एवरेज और 3.80 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. मदुशंका का बॉलिंग एवरेज 21.18 और इकोनॉमी रेट 6.13 है.
कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वह अब तक 21.70 के बॉलिंग एवरेज और 5.10 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं.
इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं. अफरीदी 4 मैचों में 21.44 की औसत और 6.03 के इकोनॉमी से 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी इस टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट ले चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -