PHOTOS: आजम खान के अलावा इन मोटे क्रिकेटर्स ने भी मैदान पर मचाया तहलका, देखें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल को दुनिया का सबसे मोटा क्रिकेटर माना जाता है. वह एक ऑलराउडर हैं. वह स्पिन बॉलिंग करने के अलावा तेज बैटिंग करने की क्षमता भी रखते हैं. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं. उनका वजन 147 किलो है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरमूडा के क्रिकेटर ड्वेन लीवरॉक से कौन परिचित नहीं होगा. इतना भारी-भरकम शरीर होने के बावजूद वह स्लिप में फील्डिंग करते थे. साल 2007 विश्व कप के दौरान उन्होंने रॉबिन उथप्पा का कैच स्लिप में डाइव लागते हुए पकड़ा था. उनका वजन 127 किलो है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा सबसे मोटे क्रिकेटरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह साल 1996 में अपनी कप्तानी में टीम को विश्व कप जिताने में सफल रहे. अर्जुन राणातुंगा श्रीलंका के सबसे सफलतम क्रिकेटरों में से भी एक रहे हैं. जब वह क्रिकेट खेला करते थे, तब उनका वजन 115 किलो था.
पाकिस्तान के इंजमाम उल हक भी मोटे तगड़े क्रिकेटर रहे. करियर के दौरान उनका वजन 100 किलो था. इंजमाम ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे पहले वनडे में 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की.
पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान का वजन 110 किलो है. एक समय उनका वजन 140 किलो हो गया था. वह पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे हैं. आजम खान मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग में बैटिंग में कमाल कर रहे हैं. इनके अलावा कोलिन मिल्बर्न 114 किलो, मार्क कास्ग्रोव 110 किलो, वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग 104 किलो, माइक गैटिंग 102 किलो, मोहम्मद शहजाद 101 किलो और जेसी राइडर का वजन 100 किलो रहा. ये सभी क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -