WORLD RECORD: T20 इतिहास में 100 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी MI
अंबाती रायुडू और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के अपने अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ रन से हराकर लगातार दो हार के क्रम को तोड़ते हुए अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान तय किया. सभी तस्वीरें सौजन्य: IPL(BCCI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्ले आफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी दो टीमों के इस मुकाबले में मुंबई के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम हार्दिक पंड्या(22 रन पर दो विकेट), आर विनय कुमार(31 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी(39 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 164 रन ही बना सकी.
केकेआर का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदला पाया. टीम की ओर से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 33 जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 29 रन बनाए. क्रिस लिन ने 26 रन की पारी खेली.
इस मुकाबले में शानदार जीत के साथ मुंबई टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो टी20 इतिहास में अब तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है.
कोलकाता पर जीत के साथ टी20 क्रिकेट के इतिहास में मुंबई 100 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
मुंबई की टीम इस सीज़न आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहने वाली टीम है. मुंबई के 14 मुकाबलों में 10 जीत के साथ 20 अंक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -