WPL 2023 Auction: वीमेन्स आईपीएल ऑक्शन में चमक सकती हैं इन पांच खिलाड़ियों की किस्मत, मिल सकते हैं करोड़ों रुपये
महिला प्रीमियर लीग यानी महिलाओं का आईपीएल अगले महीने 4 मार्च से शुरू होने वाला है. इस लीग के लिए 13 फरवरी 2023, को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. इस ऑक्शन में विश्वभर के कुल 409 खिलाड़ियों के नाम आने वाले हैं, जिनमें 246 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे. आइए हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लग सकती हैं. फोटो सोर्स - आईसीसी क्रिकेट, ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी के नाम पर भी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं. उन्होंने टी20 में 110 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1,475 रन और 5.85 की इकोनॉमी से 119 विकेट भी हासिल किए हैं.
भारत की विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं. उनके टी-20 आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 112 टी-20 मैचों में 27.32 की औसत से 2,651 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन वनडे में दुनिया की नंबर वन गेंदबाज हैं, जो अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करती हैं. उन्होंने 65 टी20 मैचों में 16.22 की औसत से 86 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.90 की रही है. सोफी के इन आंकड़ों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होगी.
भारत की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को भी फ्रेंचाइजियों से बड़ी रकम मिल सकती है. उन्होंने 87 टी20 मैचों में 26.11 की औसत से 914 रन और 6.08 की इकोनॉमी से 96 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा वह एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं.
वेस्टइंडीज की धाकड़ खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन को भी फ्रेंचाइजी तगड़ी रकम दे सकते हैं. यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी20 फॉर्मेट में 2,697 रन बनाए हैं और 62 विकेट भी लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -