Photos: दिल्ली कैपिटल्स की विदेशी बॉलर WPL में मचा रही है तहलका, खाने की पसंद जानकर रह जाएंगे हैरान
अमेरिका की तेज गेंदबाज तारा नौरिस इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग में खेल रही हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. वह लीग में धुआंधार बॉलिंग कर रही हैं. उन्होंने लीग में अब तक अपनी टीम की दूसरे सबसे सफल बॉलर हैं. वह नॉनवेज खाने की शौकीन रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविमेंस प्रीमियर लीग में अगर देखा जाए तो ओवर ऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 5 मैचों में अब तक 7 विकेट लिए हैं.
तारा नौरिस महिला आईपीएल 2023 में उन गिनी चुनी बॉलर्स में शामिल हैं जिन्होंने इस लीग में एक मैच में 5 विकेट लिए हैं. किम गार्थ, मैरिजाने काप के बाद तारा तीसरी बॉलर हैं जिन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग के एक मैच में 5 विकेट चटकाए हैं.
तारा का जन्म 4 जून 1998 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करती हैं. 18 अक्टूबर 2021 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्राजील के खिलाफ डेब्यू किया.
तारा नौरिस ने अब तक सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं. वह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं.
तारा संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खेलने के अलावा बार्मी आर्मी विमेन, लॉबर्ग लाइटिंग, सदर्न ब्रेव, सदर्न वाइपर्स और ससेक्स विमेंस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. साल 2020 में वह सदर्न ब्रेव की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज थीं. तब उन्होंने राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में 12 विकेट चटकाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -