एक्सप्लोरर
Photos: बचपन में फुटबॉल-बास्केटबॉल से था प्यार, बड़ी हुईं तो थामा क्रिकेट का दामन, अब WPL में गेंद और बल्ले से कर रहीं कमाल
Nat Sciver Brunt: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की नैट सिवर ब्रंट गेंद और बल्ले से कमाल कर रही हैं. इंग्लैंड से ताल्लुक रखने वाली सिवर क्रिकेटर बनने से पहले फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलती थी.

नैट सिवर ब्रंट
1/6

इंग्लैंड महिला क्रिकेट की ऑलराउंडर नैट सिवर ब्रंट विमेंस प्रीमयिर लीग में धमाल मचा रही हैं. वह महिला आईपीएल के पहले संस्करण में अब तक काफी सफल रही हैं. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मुंबई की टीम कई मैच जीतने में सफल रही.
2/6

नैट सिवर ब्रंट ने विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक 5 मैचों में 3 बार नॉट आउट रहते हुए 182 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. विमेंस आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 55 रन नाबाद है. लीग में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली छठी क्रिकेटर हैं. उनके द्वारा लगाए गए 29 चौके और 3 छक्के नैट सिवर के आक्रामक अंदाज की कहानी खुद बयां करते हैं.
3/6

नैट सिवर ने बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल किया है. उन्होंने अब तक 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. लीग में उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट आउट करना रहा है.
4/6

बहुत कम लोगों को जानकारी है कि नैट सिवर बचपन में फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलती थीं. लेकिन करियर के तौर पर उन्होंने क्रिकेट चुना. वह दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशलन में हैट्रिक लगाई. उन्होंने यह करिश्मा साल 2013 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया था.
5/6

साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाली नैट सिवर ब्रंट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट, 94 वनडे और 108 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में 512 रन और 10 विकेट, वनडे में 3009 रन और 65 विकेट जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2175 रन और 79 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
6/6

नैट सीवर ने अपनी ही टीम की साथी कैथरीन ब्रंट से शादी की है. उनसे शादी करने के बाद वह नैट सिवर ब्रंट हो गईं. साल 2019 में उन्होंने कैथरीन के साथ इंगेजमेंट की घोषणा की. वहीं मई 2022 में शादी रचाई.
Published at : 17 Mar 2023 04:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion