Photos: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में छाईं विदेशी बैटर, टॉप-6 में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी
वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग नंबर-1 पर हैं. उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए अब तक 3 मैचों में सर्वाधिक 185 रन बनाए हैं. लैनिंग इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली की टीम 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई इंडियंस की बैटर हेली मैथ्यूज का भी बल्ला खूब चला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में गेंद और बैट से कमाल किया है. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में हेली 3 मैचों में 156 रन बना चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं.
गुजरात जायंट्स की बैटर हरलीन देओल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह 3 मैचों में अब तक 113 रन बना चुकी हैं. उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में एक अर्धशतक लगाया है.
वीमेंस प्रीमियर लीग में शेफाली वर्मा का भी जलवा कायम है. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी बैटर हैं. शेफाली ने टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं और 103 रन बनाने में सफल रहीं. वह एक अर्धशतक भी लगा चुकी हैं.
मुंबई इंडियंस की नैट सिवर का बल्ला भी विमेंस प्रीमियर लीग में चल रहा है. वह टूर्नामेंट में 3 मैच में अब तक 101 रन बना चुकी हैं. नैट सिवर इस दौरान एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहीं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सोफी डिवाइन भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटरों में शामिल हैं. वह तीन मैचों की सभी पारियों में अब तक 96 रन बना चुकी हैं. लीग में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत का खाता नहीं खुला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -